Rajasthan Weather and Pollution Report Today 28 April 2022: राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में पिछले दो-तीन दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य के वनस्थली में बुधवार को सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर-फलोदी में पारा 45.2 डिग्री रहा. जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Mausam Kendra) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया और प्रदेश में गर्मी के इस सत्र में तीसरे ‘लू’ का दौर बुधवार से शुरू हो गया है.
उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में तापमान में फिलहाल और हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य में लू का यह दौर आगामी चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भीषण गर्मी की स्थिति बनने की प्रबल आशंका है. उन्होंने बताया कि संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 29-30 अप्रैल को राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी देखने को मिलेगा, इस दौरान दोपहर के बाद जोधपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अधंड चलने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
'लू' का प्रकोप अभी रहेगा जारी
उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में लू का प्रकोप जारी रहेगा जबकि राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री, पिलानी में 44.2 डिग्री, चूरू में 44 डिग्री, कोटा-जोधपुर 43.6-43-6 डिग्री, अजमेर-भीलवाड़ा-जैसलमेर में 43-43 डिग्री सेल्सियस और दूसरे प्रमुख स्थानों में 41.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42.4 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की रात तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
जयपुर
जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 256 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 154 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 111 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा, जज बोले- घिनोना कृत्य, नरमी उचित नहीं
Bandikui Crime News: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, किडनैप हुए व्यापारी के बेटे का नहीं लगा सुराग