(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज कहीं चलेगी 'लू' तो कहीं हो सकती है बूंदा-बांदी, जानें- मौसम का हर अपडेट
Rajasthan Weather Update: जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today 28 May: राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर जिलों में शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा. इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने पहले ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में 'लू' चलने की चेतावनी जारी कर दी थी. वहीं पूर्वी राजस्थान में जयपुर संभाग के अलवर, भरतपुर और भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 28 और 29 मई को दोपहर बाद राज्य के उत्तरी भागों में कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की आंधी चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में अगले सात दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी फिर से सताएगी और लू का प्रकोप भी जारी रहेगा. इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 44 डिग्री दर्ज किया गया.
जानिए राजस्थान में कहां-कहां 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ पारा
इसके बाद करौली का तापमान सबसे अधिक 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अजमेर का अधिकतम तापमान 38.7, भीलवाड़ा का 39.8, वनस्थली का 41.8, अलवर का 41, जयपुर का 40.3, पिलानी का 41.8, सीकर का 39, कोटा का 41.4, चित्तौड़गढ़ का 40, बाड़मेर का 41, जैसलमेर 41.5 और बीकानेर का तापमान 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 187 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 162 है.
ये भी पढ़ें-
Peanut Farming: किसानों के लिए काम की खबर, मूंगफली की फसल को गलकट से बचाने के लिए करें ये काम