(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, धौलपुर में 46.6 डिग्री पहुंचा पारा
Rajasthan Weather Forecast: जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today 29 April 2022: राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से भीषण गर्मी और कई जिलों में 'लू' चलने से सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में गुरुवार को धौलपुर (Dholpur) में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.7 डिग्री, करौली-हनुमानगढ़ में 45.6-45.6 डिग्री, चूरू में 45.5 डिग्री, अलवर में 45.1 डिग्री, अंता-डूंगरपुर में 45-45 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
इसके अलावा फलौदी-नागौर में 44.6-44.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री और राज्य के दूसरे प्रमुख शहरों में 42 डिग्री से 43.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, पाली, नागौर जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छा से मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 133 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan में पानी की समस्या को लेकर BJP ने किया अनोखा प्रदर्शन, फोड़ी मटकियां