Rajasthan Weather Forecast Today: आज राजस्थान के इन हिस्सों में होगी बरसात, 3 अगस्त से शुरू हो सकता है बारिश का नया दौर
Rajasthan Weather Update Today: जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
Rajasthan Weather Report Today 29 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार से मंगलवार के दौरान राज्य के उत्तरी भागों को छोड़कर ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक 3-4 अगस्त से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से कम और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू ,सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनू, बारां जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने और मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.
जोधपुर में हुई इतनी बारिश
इससे पहले बुधवार से गुरुवार के दौरान राजस्थान के जोधपुर शहर में 73.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा लोहावट, जोधपुर में 135 एमएम अति भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. भोपालगढ़ और फलोदी में 66 एमएम बारिश हुई. वहीं जोधपुर संभाग के दूसरे क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर मौसम
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- MiG-21 Plane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, 2 पायलट शहीद
जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 दर्ज किया गया है.
उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 है.
बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 है.
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: बाबा विजय दास आत्मदाह मामले की जांच करने आएगी टीम! कलेक्टर पर संतों ने लगाए आरोप