Rajasthan Weather Report Today 29 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बीते दिनों गर्मी ने खूब परेशान किया. अब गुरुवार से मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कई जगहों पर झमाझम बारिश का अनुमान है. वहीं 30 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जबकि भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं.


जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 107 दर्ज किया गया है.


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी और बारिश के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Live Updates: पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ मृतक कन्हैया का परिवार, 'समझौता' करवाने वाला ASI सस्पेंड


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 है.


बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 37 है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: उदयपुर घटना को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस पर उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात