Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज 'लू' से राहत लेकिन उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
Rajasthan Weather Update: जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 294 दर्ज किया गया है.
![Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज 'लू' से राहत लेकिन उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, बारिश का अलर्ट हुआ जारी Rajasthan Weather Forecast Today 9 June IMD Heatwave and Rain Alert in Jaipur Jodhpur Udaipur Kota Barmer News Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज 'लू' से राहत लेकिन उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, बारिश का अलर्ट हुआ जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/2ce0afa898f6e3afa4f3726cabafdf04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather and Pollution Report Today 09 June: राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को भी जबरदस्त गर्मी आर 'लू' का दौर जारी रहा. वहीं गुरुवार से मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार गुरुवार को जयपुर और कोटा सहित कई जगहों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में हल्की गिरावट होगी, हालांकि उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.
इसके अलावा 10, 11 और 12 जून को उदयपुर और कोटा संभाग में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है, जबकि राज्य के शेष सभी संभागों में आने वाले दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. इससे पहले बुधवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी के साथ संयुक्त रूप से पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 294 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 246 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 99 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)