Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का प्रकोप और तापमान का बढ़ना जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. 19 मार्च से तापमान में हल्की गिरावट होने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है और राज्य में चल रहे हीट वेव से राहत मिल सकती है. जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Mausam Kendra) के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी इलाके से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ा है. ये एक-दो दिन और जारी रहेगा. बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में 18 मार्च तक कहीं-कहीं तेज गर्म हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.


इस बीच गर्मी ने राजस्थान में 12 साल के बाद पहली बार 15 मार्च से पहले ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बुधवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो औसत से 7.5 डिग्री अधिक है. जानकारों के अनुसार पाकिस्तान और ईरान की ओर से पश्चिमी राजस्थान की ओर प्रति चक्रवाती तंत्र का असर बना हुआ है, इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही और तापमान बढ़ रहा है. साथ ही राज्य के लगभग 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 191 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गर्मी की लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 190 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: सीएम गहलोत के सलाहकार को मार्शल ने सदन से बाहर निकाला, जानें क्या है पूरा मामला


Jodhpur News: सरपंच ने 2 महीने से ग्राम पंचायत की ट्यूबवेल पर लगाया ताला, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जानें क्या है वजह