Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मार्च में पड़ेगी जोरदार गर्मी, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बुधवार की रात हल्की बारिश हुई. वहीं 5 और 6 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार की शाम के बाद जयपुर, टोंक, झुंझुनू, चूरू,सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों मे हल्की बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार 3 मार्च को यानी आज सिर्फ उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 5 और 6 मार्च को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. यही नहीं मौसम विभाग ने मार्च के महीने में गर्मी की लहर चलने की भी संभावना जताई है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 66 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 है.
ये भी पढ़ें-
सड़क पर खड़े होकर दोस्त से बात करना पड़ा भारी, बस की चपेट में आने से हुई मौत