Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में अगले 3 दिनों में ही तड़पाने लगेगी गर्मी, फिर ऐसे मिलेगी थोड़ी राहत, जानें- मौसम का हर अपडेट
Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में आज से मौसम में बदलाव हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान गर्मी बढ़ेगी. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 7 और 8 मार्च को देखने को मिलेगा. इसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. सर्दी का असर नहीं रहेगा.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने राजस्थान में इस सीजन भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. इससे पहले मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. बीकानेर और चूरू जिलों में लोगों को धूलभरी आंधी का भी सामना करना पड़ा. प्रदेश में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है.
आज राजस्थान के इन बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.
ये भी पढ़ें-
Udaipur News: उदयपुर में 'नगर वन' से मिलेगा शहर के बीच जंगल का रोमांच, जानें क्या है सरकार का प्लान
Rajasthan News: एसपी ने संविदा पर काम करने वाले को दी 90 हजार रुपये की नौकरी, ऐसे खुला पूरा मामला