Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. लेकिन कल से मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 7 से 9 मार्च के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में ये बदलाव हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर उत्तरी राजस्थान में होगा. 10 मार्च से मौसम साफ हो सकता है. वहीं राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. राजस्थान में सर्दी लगभग समाप्त हो चुकी है. सुबह-शाम बहुत हल्की ठंड महसूस की जाती है. प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है.
जानें, आज राजस्थान के इन बड़े जिलों में कैसा मौसम रहेगा?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: जनता की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव सख्त, कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों को दिए ये निर्देश