Rajasthan Weather and Pollution Report Today: मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में बारिश हुई. इसके साथ-साथ ओले भी गिरे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज और कल भी बारिश की संभावना है. नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग सहित कुछ भागों में गरज के साथ बारिश होगी. यही नहीं तेज हवा चलने का भी अनुमान है. वहीं एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इसके बाद 11 मार्च से मौसम शुष्क रहने की संभावना है और गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा.


इससे पहले मंगलवार को उदयपुर, नागौर अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक और राजसमंद समेत कई जिला में बारिश हुई. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े जिलों में कैसा मौसम रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: जलदाय मंत्री का एलान- कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पेयजल कनेक्शन की पॉलिसी बनाएंगे आसान


Rajasthan: वसुंधरा राजे ने शक्ति प्रदर्शन कर भरी सियासी हुंकार, विरोधियों को दिया ये संदेश