Rajasthan Weather and Pollution Report Today 11 May: राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी की लहर चल रही है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 11 और 12 मई को पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर भीषण 'लू' चलने की संभावना जताई है. यही नहीं 13 और 14 मई को भी लू का दौर जारी रहेगा. वहीं 11 से 14 मई के दौरान पूर्वी राजस्थान में हीट वेव चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने बुधवार से 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें जोधपुर, बाड़मेर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, कोटा, बांरा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, पाली और नागौर शामिल हैं.


इसके अलावा 4 जिलों में सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी गई है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में भीषण लू चल सकती है. इससे पहले राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में मंगलवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छा से खराब से श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 153 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 202 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 125 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 234 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी लू चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकली Senior Teacher की 9760 वैकेंसीज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी


Rajasthan: मंत्री महेश जोशी के बेटे से जुड़े रेप मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कर दी ये मांग, CM गहलोत से पूछा सवाल