Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में उदयपुर को छोड़ सभी जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, अभी लू का प्रकोप रहेगा जारी
Rajasthan Weather Report: जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142 दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) में पारा हाई बना हुआ है. ऐसे में गर्मी के प्रकोप से राहत नहीं मिल रही है. मौसम शुष्क होने और तेज धूप निकलने से तापमान के तेवर चढ़े हुए हैं. इस बीच राजस्थान के गंगानगर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 45 से ऊपर 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इससे पहले जयपुर में रविवार की रात सबसे गर्म रही, जब न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 7 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यही नहीं उदयपुर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जगह अगले कुछ दिन गर्म हवाएं चलेंगी. दूसरी तरफ ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि मंगलवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस लू चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 165 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 126 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में मंगलवार अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 120 है.
ये भी पढ़ें-