Rajasthan Weather and Pollution Report Today 13 May: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. गर्मी से लोग बुरी तरह तप रहे हैं और हाल बेहाल है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले अगले 4 दिनों दिनों तक प्रदेश को लोगों को 'भीषण लू' का सामना करना पड़ेगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान में बादल दिख सकते हैं और तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.


इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. वहीं जालौर में अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री, गंगानगर में 47.3 डिग्री, बीकानेर- पिलानी-फलोदी में 47.2-47.2 डिग्री, नागौर में 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


जोधपुर में 46 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान


इसके अलावा चुरू में 46.9 डिग्री, कोटा-बूंदी-हनुमानगढ़ में 46.7-46.7 डिग्री, बारां में 46.3 डिग्री, जोधपुर-डूंगरपुर में 46-46 डिग्री रहा. सिरोही में 45.9 डिग्री, सवाईमाधोपुर-अलवर-करौली में 45.8-45.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.6 डिग्री और दसरे प्रमुख स्थानों में 45.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 153 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी लू चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 160 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लू चलने वाली है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 है.


ये भी पढ़ें-


Chintan Shivir: कांग्रेस आज से उदयपुर में कर रही है मंथन, तीन दिन के चिंतन शिविर में जानें किन चीजों पर रहेगा जोर


Alwar Temple Demolition: सतीश दुहारिया को हाईकोर्ट ने दिया अंतरिम स्टे, फिर संभाली नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी