Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में आज भी भीषण गर्मी पड़ने वाली है. यही नहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की लहर या गंभीर गर्मी की लहर चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर लू भी चलेगी. आईएमडी के मुताबिक आज शाम से पश्चमी राजस्थान में धूल भरी हवा चलने लगेगी. धूल भरी हवाएं कल और परसो और तेज हो जाएगी. 19 मार्च से तापमान में हल्की गिरावट होने का अनुमान है. 20 मार्च के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है.


जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Mausam Kendra) के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी इलाके से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ा है. गुरुवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो औसत से 8 डिग्री अधिक है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 169 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 126 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.



कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गर्मी की लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.


ये भी पढ़ें-


Holi 2022: होली पर हुड़दंग मचाने वालों राजस्थान पुलिस ने शोले स्टाइल में दिया ये खास संदेश, कहा- 'मौसी तैयार लेकिन...'


Rajasthan: राजस्थान में तीन लाख रुपये की संदिग्ध नकदी बरामद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार