Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में आज कई दिनों के बाद हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर से राहत मिलने जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज राजस्थान में कहीं भी गर्मी की लहर चलने की संभावना नहीं जताई है. हालांकि गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और तेज धूप बहुत परेशान करेगी. कल से मौसम में परिवर्तन हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कल जयपुर, उदयपुर और कोटा सहित कई जिलों में आसमान में बादल दिख सकते हैं.


इसके बाद आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. इससे पहले सोमवार को भी पिलानी और बाड़मेर सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहेगा. कल बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 153 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 201 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. कल आसमान में बादल दिखेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. कल बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 162 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.


ये भी पढ़ें-


The Kashmir Files की स्क्रीनिंग के चलते कोटा में 1 महीने के लिए 144 लागू, लगाए गए यह प्रतिबंध


Blackbuck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली ये बड़ी राहत