Rajasthan Weather and Pollution Report Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) में कहीं-कहीं हल्के बादल दिख सकते हैं तो कुछ जगहों पर 'गंभीर लू' चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों में 30 अप्रैल और 1 मई के दौरान को 'गंभीर हीट वेव' चलने का अनुमान है. वहीं 2 मई से अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति में धीरे-धीरे कमी आएगी. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, हालांकि हवाओं के साथ नमी की मात्रा नहीं होने के कारण आंधी-बारिश की संभावना काफी कम है.


मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी-उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 मई से राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. शुक्रवार को राजस्थान में चूरू में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 213 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 215 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक बादल छाने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 है.


ये भी पढ़ें-


Bharatpur Rape Case: भरतपुर में हैवान बना दहेज लोभी पति, रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया


Jodhpur News: जोधपुर पहुंचे आप के विधायक विनय मिश्रा, कांग्रेस और बीजेपी को लेकर दिया ये बड़ा बयान