Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में कल से फिर झुलसाएगी गर्मी, तेज हवा और हीट वेव की चेतावनी जारी
Rajasthan Weather Update: जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 213 दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम साफ होने के साथ-साथ तेज धूप गर्मी के प्रकोप को बढ़ाने के लिए तैयार है. राज्य में तापमान के चढ़ने की वजह से हीट वेव की स्थिति बनने लगी है, जिसे देखते हुए शनिवार से प्रदेश के कई हिस्सों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 7 मई से पूर्वी राजस्थान में लू चलने की आशंका जताई है. वहीं जयपुर सहित कुछ स्थानों पर 10 मई से गर्मी की लहर चलने की संभावना है.
इसके अलावा 6 से 8 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के अधिकतर शहरों में मौसम साफ रहेगा. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक खराब से संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 213 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 182 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 138 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 221 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 है.
ये भी पढ़ें-
Nautapa 2022: नौ दिन तपेगी धरती, 25 मई से शुरू होगा नौतपा, पृथ्वी पर पड़ेगी सूर्य की सीधी किरण
Baran News: नाजुक हालत में मिली मासूम बच्ची, दो महिला कांस्टेबल ने अपना दूध पिलाकर बचाई जान