Rajasthan Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर इलाके गर्मी की चपेट में हैं. राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अलवर (Alwar) में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर स्थानों का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की प्रबल संभावना है.
यही कारण है कि मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीट वेव को देखते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने के साथ ही दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर 45.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.
16.5 से 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
इसके अलावा श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी-बांसवाडा में 45.2-45.2 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, बीकानेर-टोंक में 44.7-44.7 डिग्री, बाडमेर-पिलानी में 44.6-44.6 डिग्री, जालौर-डूंगरपुर में 44.4-44.4 डिग्री और अन्य स्थानों पर 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
Deva Gurjar Murder Case: देवा गुर्जर की हत्या के मामले में एसआईटी की टीम को मिली ये अहम सफलता
Karauli Violence: करौली हिंसा के बाद गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, बिना अनुमति नहीं होंगे ये आयोजन