बाहर निकलने से पहले जान लें मौसम विभाग की ये चेतावनी, 48 घंटे चलेगी हीटवेव, कई जिलों में पारा हो सकता है 45 डिग्री पार
Weather Forecast: मौसम विभाने गर्मी के इस सीजन में पहली बार अलर्ट जारी किया है. पूरे राजस्थान में कई जिलों भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान (Rajasthan) में भगवान सूर्य नारायण ने आसमान से अंगारे बरसाने शुरू कर दिये हैं. मौसम विभाग (Weather Deaprtment) ने राजस्थान के कई जिलों में अब लू चलने की चेतावनी दी है. राजस्थान में इस गर्मी के मौसम के सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने हीटवेव (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान क असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. तूफान के प्रभाव से पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है. मौसम विभाग ने लोगों को अगले 48 घंटे में लू से बचने की चेतावनी दी है.
भरतपुर में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जहां तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है और आग उगलती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और यदि किसी कारणवश निकलना भी होता है तो सिर पर कपड़ा डालकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि दोपहर के समय बाजार सहित शहर के चारों तरफ सड़कें सूनी पड़ी रहती हैं और यदि किसी जरुरी कार्य से निकलना भी पड़े तो लोग शहर में जाकर पेय पदार्थ जूस नींबू पानी जैसे पेय पदार्थ पीकर के गर्मी से थोड़ी बहुत राहत लेते हैं और लोगों को लगता है यदि तापमान में कुछ गिरावट हो जाए तो सुकून की जिंदगी मिल सके.
गर्मी से बचने के लिए लोग अपना रहे ये तरीका
लोगों के अनुसार इस प्रचंड गर्मी के कारण अपने महत्वपूर्ण काम को भी नहीं कर पा रहे हैं. कामकाजी लोग सुबह घर से जल्दी निकल कर अपने काम पूरा करके वापस घर लौट आते हैं, तो फिर दोपहर के बाद शाम को घरों से बाहर निकलते हैं जहां तक बाजारों से खरीदारी की बात है तो लोग सुबह या शाम के समय ही बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं. दोपहर को घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि इस भीषण गर्मी के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरल पदार्थ उपयोग करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं.
पशु पक्षियों के लिए लोग रख रहे हैं खुले में पानी
प्रदेश में पड़ने वाली इस भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है. पशु पक्षी पानी और छाया की खोज में इधर- उधर भटकते नजर आते है. पशु पक्षियों को अगर कही पानी नजर आता है तो उसमें डुबकी लगाने की जरूर सोचते है. लोगों द्वारा जगह- जगह पशु पक्षियों के लिए पीने का पानी भी रखा जा रहा है लेकिन पानी गर्म हो जाता है जिसे गर्मी के मौसम में पीना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Kota IPL Fan Park: कोटा में आईपीएल फैन पार्क का होगा आयोजन, लोग बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे क्रिकेट मैच