Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार से कई जगहों पर मौसम में नरमी आई है तो वहीं कुछ जगहों पर अभी भी गर्मी कहर ढा रही है. इस बीच मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने 16 मई से राज्य में तीव्र हीट वेव के दौर से राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है. ऐसे में लू से राहत मिलने के साथ ही ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने की उम्मीद है.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 और 17 मई को राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. साथ ही हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान दिनभर तेज धूप भरी, गर्म और शुष्क हवाएं चलने की संभावना है. इससे पहले रविवार को प्रदेश के चूरू में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


पिलानी में भी तापमान 47 डिग्री के पार


मौसम विभाग के अनुसार चूरू के अलावा राज्य के कई जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. पिलानी में 47.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में है और इस हफ्ते भी इन्हीं श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. शनिवार को बारिश के भी आसार हैं. सिर्फ शुक्रवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 184 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से गुरुवार तक मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 230 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 है और 'खराब' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से बुधवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. गुरुवार और शुक्रवार को लू चलने की संभावना है. शनिवार को एक बार फिर से बदाल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सिर्फ शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 221 है.


ये भी पढ़ें-


Black Sunday: राजस्थान में रविवार को सड़क हादसे ने मचाया कोहराम, पांच जिलों में 19 लोगों की गई जान


Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने दिया भारत जोड़ो का नारा, बीजेपी को हराने के लिए दिया यह मंत्र