Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. धूल भरी आंधी और बारिश के बाद अब एक बार फिर से मौसम गर्म होने लगा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में 26 अप्रैल से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने और हीट वेव चलने की संभावना है.


रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस बांसवाड़ा का दर्ज किया गया. यही नहीं राज्य के 25 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया. दूसरी तरफ इस हफ्ते ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 27 और 29 अप्रैल को हीट वेव चलने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. 28 अप्रैल को लू चल सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 113 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. 26, 27, 29, 30 अप्रैल को लू चलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 है.


ये भी पढ़ें-


Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया


Rajasthan News: भीषण गर्मी में विश्व शांति और धर्म का प्रचार के लिए निकले संत, 2 साल में पूरी होगी परिक्रमा