Rajasthan News: राजस्थान में बारिश बंद हो चुकी है. मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. मगर, अभी ठण्ड को आने में देरी है. जबकि, यहां पर दीपावली से पहले मौसम में ठंड आ जाती है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि अगले महीने से मौसम में ठंड आने वाली है. अभी थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, मौसम में बदलाव जारी है. इसलिए पिछले कई  दिनों से मौसम ने बदलाव देखा गया है.


राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 90  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई थी.


17 अक्टूबर को कुछ ऐसा रहा मौसम
राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस बारां में दर्ज किया गया.  राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 85  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई थी.


18 अक्टूबर को कुछ ऐसा रहा मौसम
राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम  न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस बारां में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 85  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई थी.


19 अक्टूबर को कुछ ऐसा रहा मौसम
राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 80  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें: विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, रह चुकी हैं राजस्थान बीजेपी की सह-प्रभारी