Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरसने लगी आग, बाड़मेर में रहा 43 डिग्री तापमान
Rajasthan Weather News: मार्च की शुरुआत होने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की भी शुरुआत हो गई है. गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बाड़मेर में तापमान करीब 43 डिग्री दर्ज किया गया है.
![Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरसने लगी आग, बाड़मेर में रहा 43 डिग्री तापमान Rajasthan Weather: Heat is increasing in West Rajasthan 43 degree temperature in Barmer ANN Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरसने लगी आग, बाड़मेर में रहा 43 डिग्री तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/4fac830d63d6624ff3a1512e3b8876d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather News: मार्च (March) की शुरुआत होने के साथ ही देश में गर्मी (Heat) की भी शुरुआत हो गई है देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम विभाग केंद्र जयपुर का पूर्वानुमान है कि राजस्थान (Rajasthan) में इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार है. लू के ज्यादा चलने का पूर्वानुमान है. मार्च से मई में राजस्थान में रात का पारा (Temperature) सामान्य से अधिक रहेगा. अप्रैल (April) और मई (May) में प्रचंड गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार फाल्गुन मास के अंतिम दिनों में सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप प्रचंड होगा.
Jodhpur News: सरपंच ने 2 महीने से ग्राम पंचायत की ट्यूबवेल पर लगाया ताला, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जानें क्या है वजह
पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक प्रभावित रहा मारवाड़
मारवाड़ में कहां-कितना तापमान
शहर न्यूनतम अधिकतम तापमान
जोधपुर 21.3 40.6
जैसलमेर 21.4 42.0
बाड़मेर. 27.8 42.9
फलोदी. 25.2 41.8
नागौर. 18.7 41.3
जालोर. 25.4 41.1
सिरोही. 21.4 40.5
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)