Rajasthan Heatwave: पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं ने बढ़ाया प्रदेश का पारा, देश का सबसे गर्म रहा राजस्थान का ये शहर
Weather Update: उदयपुर और आसपास के जिले भीषण गर्मी के चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हीटवेव की चेतावनी जारी करते हुए गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.
![Rajasthan Heatwave: पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं ने बढ़ाया प्रदेश का पारा, देश का सबसे गर्म रहा राजस्थान का ये शहर Rajasthan Weather Heat wave continues in Rajasthan, Banswara remains hottest in India ANN Rajasthan Heatwave: पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं ने बढ़ाया प्रदेश का पारा, देश का सबसे गर्म रहा राजस्थान का ये शहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/c99881cb578102e42495ad5825570fc51683974452124651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Weather News: राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलो में भीषण गर्मी पड़ रही है, इस भीषण गर्मी से उदयपुर (Udaipur) भी अछूता नहीं रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) से आने वाली गर्म हवाओं ने उदयपुर के तापमान में इजाफा कर दिया है. हालांकि मार्च- अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश से लोगों के गर्मी से कुछ राहत थी. लेकिन मई माह के दूसरे सप्ताह में उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का तांडव बढ़ गया है. बीते शुक्रवार को राजस्थान में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
मौसम विभाग के जरिये तापमान को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 7 शहरों में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. वहीं बड़ी बात यह हैं कि कल उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा शहर पूरे देश में सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा का अधिकतम तापमान 47° रहा, यही वजह रही कि बांसवाड़ा के लोगों के कल हद से ज्यादा तपिश का सामना करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पाकिस्तान और बलूचिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं से बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
आज फिर तेज गर्मी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा में आगामी दो दिन तक इसी तरह की तपन झेलनी पड़ेगा, क्योंकि दो दिनों तक गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. इधर शुक्रवार की बात करे तो बांसवाड़ा में गर्मी के कारण दिनभर सन्नाटा रहा. लोग कूलर ऐसी को छोड़कर घर से बाहर तक नहीं निकले और जो निकले वह जलाशयों के पास नहाने चले गए. यहीं नहीं संभाग मुख्यालय उदयपुर शहर की बात करे तो यहां भी इस सीजन के सबसे गर्म दिन रहा. यहां बांसवाड़ा शहर के मुकाबले तापमान तो कम रहा, लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों के लू का एहसास कराया. कल उदयपुर शहर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उदयपुर को लोगों को आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है, आज यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
अगले 48 घंटे हीटवेव का एलर्ट
मौसम विभाग ने उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे हीटवेव संभावना जताई है. बता दें जब किसी क्षेत्र में दो दिन या उससे अधिक समय तक तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सिय से अधिक दर्ज किया जाता है, ऐसी स्थिति को हीटवेव की स्थिति कहते हैं. हालांकि 15 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)