Udaipur News: मानसून अपने तय समय के अनुसार आगे बढ़ता जा रहा है, लेकिन इससे पहले प्री मानसून से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. राजस्थान में शनिवार को प्री मानसून ने दस्तक दी. कुछ जिलों में हल्की बारिश तो कुछ जिलों में बादल जमकर बरसे. बड़ी बात यह रही कि सभी जिलों में लंबे अरसे बाद तापमान 39 डिग्री से नीचे रहा.
राजस्थान का सिर्फ फलौदी ऐसा क्षेत्र रहा जहां पर तापमान 40 डिग्री तापमान रहा. इधर मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मानसून राजस्थान में बांसवाड़ा और डूंगरपुर की सीमा में होते हुए मध्यप्रदेश में एंट्री करेगा. वहीं राजस्थान में 23-25 जून तक मानसून के एंट्री होने की पूरी संभावना है.
दिन का तापमान गिरने से ठंडी हुईं रातें
मानसून की दस्तक होने से पहले छाए बादलों ने दिन का पारा गिरा दिया साथ ही इससे रातें भी ठंडी हो गईं. लेकिन अब भी कुछ शहरों में उमस पीछा नहीं छोड़ रही है.इधर जहां बारिश हुई वहां तो तापमान गिरा ही है, लेकिन जहां नहीं हुई वहां बादलों के कारण गर्मी से राहत मिली.
भीलवाड़ा में शनिवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश 34 एमएम हुई. यहां का तापमान 36 डिग्री अधिकतम और 28.4 डिग्री न्यूनतम रहा है. इधर चूरू में बारिश नहीं हुई तो भी राजस्थान की सबसे ठंडी रात रही. यहां अधिकतम तापमान 32.6 रहा और न्यूनतम 21.7 रहा.
भीलवाड़ा में झमाझम तेज हवाओं के साथ बारिश
भीलवाड़ा में शाम को बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई. एक घंटे में तेज हवाओं के साथ 34 एमएम बारिश हुई, जिसमें शहर को अस्त व्यस्त कर दिया. कई जगह पेड़ गिरे तो कई जगह बिजली के पोल गिर गए. इससे सात घंटे बिजली गुल रही. सड़कों पर 2-2 फिट तक पानी भर गया. इधर टोंक जिले की बात करें तो यहां आधे घन्टे बारिश हुई. साथ ही अलवर में 17 एमएम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में इस साल नहीं होगा पौधरोपण, जानिए क्या है वजह?