Rajasthan Weather News: राजस्थान में जुलाई महीने में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोडने वाली बारिश हुई है. प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने में 216.4 MM बारिश के मुकाबले 324.9 MM बारिश दर्ज की गई है. जो कि 50 फीसदी ज्यादा है. प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश सामान्य से अधिक हुई है. राजस्थान के मौसम विभाग ने आगामी 3 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होने की संभावनाएं जताई है. इस दौरान राजस्थान के पूर्वी जिलों में तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक चुनावत में 143 MM रिकॉर्ड की गई है. इधर, हनुमानगढ़ के रावतसर में 134, संगरिया में 119 और हनुमानगढ़ 102MM बारिश दर्ज की गई है. झुंझुनूं के मलसीसर, चिड़ावा, बुहाना में भी बारिश हुई हैं. राजस्थान के बाकी अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम शुष्क रहा. आने वाले दो-तीन दिनों तक राजस्थान में रिड्यूस रेनफॉल एक्टिव रहेगा 3 और 4 अगस्त से पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. राजस्थान के चार से पांच पूर्वी संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा संभाग के जिलों और भरतपुर के जिलों में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
3 अगस्त को होगा मौसम एक्टिव
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक दो अगस्त को राज्य में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि, अधिकांश एरिया में मौसम साफ रह सकता है. 3 अगस्त को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में मानसून एक्टिव होगा और बारिश का दौर शुरू होगा. पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
बारिश नहीं होने से बढ़ी उमस
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के साथ ही उमस फिर से बढ़ने लगी है. धूप निकलने से पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी बेल्ट में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. जैसलमेर,फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. जयपुर जोधपुर में भी आज सुबह आसमान में बादल छाए और धूप भी निकली.
पिछले 122 वर्षों में जुलाई में दर्ज बारिश
- 1956 : 308.7 एमएम
- 1908 : 288 एमएम
- 1943 : 281.6 एमएम
- 2015 : 262.3 एमएम
- 2017 : 252.3 एमएम
- 2022 : 270 एमएम
In Pics: शंभू के जयकारों से गूंजे शिवालय, कावड़ियों ने किया महादेव का अभिषेक, देखें तस्वीरें