Rajasthan Weather Report: पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा दो दिन भारी बरसात की चेतावनी के बाद जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी. कृषि उपज मंडी में जलभराव के कारण व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने भी का ऐलान किया है. पूर्वी राजस्थान में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. बरसात से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा पम्प सैट, ट्यूबवेल लगाकर कॉलोनियों से पानी की निकासी कराई जा रही है.
40 गावों की बिजली व्यवस्था ठप
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर पहुंचकर शहर में दौरा किया और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को जल निकासी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही जलभराव वाली कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. दो दिन से हो रही बरसात के कारण बिजली घरों में पानी भर गया जिससे लगभग 40 गावों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. बिजली के लगभग 250 खंभे गिर गए. कई जगह फॉल्ट होने से, 11 केवी और एलटी लाइन के टूटने से गावों में अंधेरा छाया है. बिजली कर्मचारी बिजली व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं.
नगर निगम लगा है जल निकासी के लिए
नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा ने बताया कि भरतपुर 180 एमएम हुई बरसात ने कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया. प्रशासन जल निकासी की पूरी कोशिश कर रहा है. जल निकासी के लिए 8 डीजल पम्प सेट, 5 ट्रैक्टर अल्टीनेटर पम्प और 50 एच.पी.के मड पम्प लगाए गए. उन्होंने जल्दी ही जलभाराव से लोगों को निजात मिल जाने की बात कही. उन्होंने मौसम विभाग के द्वारा 24 घंटे बारिश के अलर्ट को लेकर चिंता जताया है. अगर बरसात होती है तो निचली कॉलोनियों में और जलभराव होगा.
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर CM अशोक गहलोत ने जताया दुख, कहा- अनुभवी नेता के रूप में बड़ा योगदान