Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर का रहा. फतेहपुर में शून्य से 1.3 डिग्री नीचे पारा लुढ़क गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक कई इलाकों में शीत से अति शीतलहर दर्ज की गई. करौली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री, चुरू में 2.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री, सिरोही में 3.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, जयपुर में 4.5 डिग्री व संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


माउंट आबू में ठंड का डबल अटैक हो रहा है. कई इलाकों का पारा जमाव बिंदु से भी नीचे चला गया. शुक्रवार सुबह तापमान शून्य से नीचे 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खुले मैदानों, घरों होटलों और सड़कों पर बर्फ की चादर देखी गयी. तेज हवाओं के बीच सर्दी का सितम जारी है. लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. पर्यटक सर्द मौसम का मजा लेने में पीछे नहीं हैं. 






सर्दी से लोगों को कब मिलेगी राहत?


राजस्थान में मौसम आम तौर पर शुष्क है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक अभी लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य में सर्दी का दौर अभी और जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर सबसे ज्यादा शीतलहर दर्ज की गई. आगामी दिनों में भी मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.


आगामी दो दिन शीतलहर का प्रकोप


मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान उत्तरी भागों और शेखावटी इलाके में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना जताई है. न्यूनतम तामपान भी दो से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान से जाने वाली 14 ट्रेनों का बदला रूट, कोटा की जगह इस स्टेशन पर होगा ठहराव, देखिये लिस्ट