Rajasthan Weather News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से लोग परेशान हैं. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 30 मार्च 2024 को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
जयपुर में सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शनिवार शाम तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. चार अप्रैल 2024 तक लोग गर्मी से राहत की उम्मीद ज्यादा न करें.
तापमान में कमी के संकेत
आज से चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान आंशिक कमी के आसार हैं. यानी अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. राजस्थान में 4 से 6 अप्रैल 2024 के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना है. बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है. 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2024 के दौरान भी प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.
गर्मी की मार झेलने के लिए रहें तैयार
राजस्थान में पहले और दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है.
बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ सूरज के तेवर भी तल्ख हो गए हैं। घर से बाहर निकलते पर अभी से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगतार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी है. मौसम शुष्क होने से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बरकरार है.