Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ और जलजमाव की स्थिति बन गयी है. बारिश का पानी चारों तरफ फैल गया है. जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. ऐसे में अब एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. 


कम दबाव का क्षेत्र आज मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है. अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण-पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है. मौसमी तंत्र के प्रभाव से बारिश होने होनी की संभावना है. कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग (दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान) के अनेक भागों में आज से मेघ जमकर बरसेंगे. 26 अगस्त तक अतिभारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. 


कल कहां हो सकती है भारी बारिश? 


कल भी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 200 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है. भारी बारिश की गतिविधियों में 27 अगस्त से कमी देखने को मिलेगी. शुक्रवार को भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी और अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है. जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और पाली जिलों में भारी बारिश हुई. बांसवाडा, इसके अलावा, बांसवाडा, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा रिकॉर्ड की गई. पूर्वी राजस्थान के भूंगड़ा में सबसे ज्यादा 131.0 और पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन (पाली) में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. 


बाड़मेर का तामपान हुआ अधिक 


पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. राजस्थान में 27 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों के थमने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया गया है.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में आया राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट, BJP उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का क्या हुआ?