Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. अजमेर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. राजसमंद, भीलवाड़ा और भरतपुर में नदी-नाले पानी से लबालब भर गये हैं. अजमेर प्रशासन ने बारिश को देखते हुए अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.


पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा सामने आया है. पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी. बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 मिलीमीटर बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 102 मिलीमीटर बरसात हुई. पिछले 24 घंटों में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री बीकानेर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया है. अजमेर, दौसा, बांसवाडा, राजसमन्द, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर और प्रतापगढ़ में तेज गर्जन के साथ बादल बरसे. 


पूर्वी राजस्थान में बारिश की स्थिति


मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश हुई है. बांसवाड़ा में 17, राजसमंद में 14, दौसा में 14, अजमेर में 13, झालावाड़ में 10, बांसवाड़ा में 9, प्रतापगढ़ में 8, अलवर में 8, करौली में 8, जयपुर में 7, बहरोड़ में 7, जहाजपुर भीलवाड़ा में 6 और बेगू में 6 सेंटीमीटर बारिश हुई है. अधिक बारिश होने से कई जगहों पर पानी लगा हुआ है.


पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश


पाली जिले के रायपुर में 10, नागौर के मेड़ता में 7, जैलसमेर के पोखरण में 3, नागौर के नावा में 2 सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पाली, नागौर और जैसलमेर के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. मौसम पहले जैसा बना रहेगा. मतलब बारिश की संभावना बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi: जयपुर के 7 प्रमुख गणेश मंदिर, जहां हर दिन उमड़ता है भक्तों का जनसैलाब, जानें मान्यताएं