राजस्थान के इन जिलों में 5-7 दिन तक होगी जोरदार बारिश, जान लें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Weather Update: राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. बता दें कि कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. सड़कों पर पानी आने के कारण रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है. कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. नदी और नाले लबालब भरे हुए हैं. सड़कों पर पानी आने के कारण रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में बारिश की गतिविधियां खत्म नहीं होंगी. मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी एक्टिव है. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेंगी.
जयपुर, अजमेरस, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहेगा. बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन तक देखने को मिल सकती है. शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, नागौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.
एक सप्ताह तक जारी रहेगी बारिश की गतिविधियां-मौसम विभाग
मेघगर्जन के साथ हल्की और मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. येलो जोन में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चुरु, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, पाली, बीकानेर जिलों को शामिल किया गया है. बारिश की आशंका को देखते हुए किसानों के लिए ए़डवायजरी जारी की गयी है. कृषि मंडियों में रखे जींस और अनाज को ढककर ऊंचाई वाले स्थान पर रखने की सलाह दी गई है. खेतों में पककर तैयार फसलों को भींगने से बचाने के लिए सही प्रबंधन अपनाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
जयपुर शहर अध्यक्ष बदलने की तैयारी में BJP, जाति समीकरण को देखते हुए किसे मिल सकता है जिम्मा?