राजस्थान में फिर तबाही का अलर्ट! 6 जिलों में बाढ़ का भारी रिस्क, जानें IMD ने क्या कहा?
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी बाढ़ का अलर्ट है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी के साथ मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों के लिए पहले से ही चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में बाढ़ का अलर्ट है.
इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश में भी राजस्थान से सटे जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिमी मध्य प्रदेश के आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन जिले शामिल हैं.
High flash flood risk likely over few watersheds & neighbourhoods of following Met Sub-divisions during next 24 hours.#flashflood #weatherupdate #weatherforecast #satysafe #gujarat #rajasthan #madhyapradesh pic.twitter.com/7GYEUMkDJj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 26, 2024
रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
गौरतलब है कि मौसम विभाग के सटीक अनुमान के अनुसार, रविवार 25 अगस्त को राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, धौलपुर और कोटा समेत कई जिलों में भारी बरसात हुई. आईएमडी ने बताया है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर डिप्रेशन स्थिर हो गया है.
दो दिन तक इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक 26-27 अगस्त (सोमवार और मंगवार) को दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके बाद 28 अगस्त से आगे चलते हुए बारिश कम हो सकती है.
राजस्थान की नदियां उफान पर
राजस्थान में हो रही लगातार बारिश के चलते कई नदियों में जलस्तर काफी बढ़ चुका है. रविवार को कई डैम के गेट खोले गए और अतिरिक्त पानी के निकास के लिए रास्ता बनाया गया. फिलहाल, राजस्थान में औसतन पारा 38 डिग्री के नीचे लगातार बना हुआ है. बीते रविवार मैक्सिमम टेंपरेचर 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि फलौदी में रहा.
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के दिन जयपुर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जान लीजिए नहीं तो फंस जाएंगे