Jaipur News: राजस्थान के कई इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर इस सप्ताहांत तक जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी और बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने के आसार हैं.



इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम केंद्र ने पांच जुलाई को राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है.वहीं, छह जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए येलो अलर्ट, जबकि राजसमंद, नागौर और पाली में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी सात और आठ जुलाई को कई और जिलों के लिए भी जारी की गई है.


Udaipur Murder Case Highlights: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, घटनास्थल का NIA और SIT की टीम ने किया दौरा

राजधानी में दर्ज की गई है अच्छी बारिश
उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते सप्ताह मानसून की पहली अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. बता दें कि बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही भीलवाड़ा 31 एमएम, डबोक 22.8 एमएम, चूरू 11.8 एमएम, डूंगरपुर 17 एमएम, बीकानेर 17.2 एमएम, सिरोही 13 एमएम, जयपुर 9 एमएम, सीकर 9 एमएम बारिश दर्ज की गई है.


Udaipur Murder Case Highlight: कन्हैया लाल के परिजनों से की सीएम गहलोत ने मुलाकात, आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया