Rajasthan Weather: राजस्थान में दो दिन बाद तापमान में होगा बड़ा बदलाव, जानें- बारिश को लेकर क्या है अपडेट?
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सीकर में सबसे कम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब ठंड की शुरुआत होने वाली है. धीरे-धीरे मौसम भी बदल रहा है. हालांकि, कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखने वाला है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आने वाले दो दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. अब जो बदलाव दिखेगा वो न्यूनतम तापमान में दिखेगा. अधिकतम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 10 दिसंबर को कोई बड़ा बदलाव दिख सकता है. हवाओं का रुख बदलने लगा है इसलिए शेखावटी और बॉर्डर पर मौसम तेजी से बदलाव में है. जबकि, जयपुर में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं दिखने वाला है. हालांकि, कुछ दिनों से मौसम में बदली है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है. अभी सिर्फ तापमान में बदलाव दिख रहा है.
सबसे अधिक तापमान और कम कहां हुआ दर्ज?
प्रदेश में मंगलवार (03 दिसंबर) को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सीकर में सबसे कम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. बुधवार (04 दिसंबर) 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. 9 दिसम्बर तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में एक जैसा मौसम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. वहीं, एक दिन बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
जयपुर शहर में ऐसा रहेगा मौसम
जयपुर शहर में दो दिन अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी नौ दिसंबर तक अधिकतम 26 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. इस समय जब पर्यटकों की आवक बढ़ गई है और मौसम में गर्मी में बनी हुई है. सामान्य तौर पर इस समय मौसम में काफी गिरावट देखी जाती है.
यह भी पढे़ें: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, कैंटर-टाटा सफारी के बीच टक्कर, 5 की मौत 2 घायल