Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चूरू में पारा पहुंचा 5 डिग्री के नीचे, इन जिलों में भी खूब सताएगी ठंड
Rajasthan Weather Report: राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है.
![Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चूरू में पारा पहुंचा 5 डिग्री के नीचे, इन जिलों में भी खूब सताएगी ठंड Rajasthan Weather News Churu minimum temperature falls down below 5 degrees Know Weather condition of jaipur kota Jodhpur Udaipur Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चूरू में पारा पहुंचा 5 डिग्री के नीचे, इन जिलों में भी खूब सताएगी ठंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/0c25e852f624a876904e6d71737066a81669254088220449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather News: राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिन में धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआत से ही राजस्थान में पारा तेजी से गिरेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह राजधानी जयपुर में मौसम साफ बना रहेगा. दिन में धूप खिलने का अनुमान है. वहीं सुबह-शाम और रात में गलन बढ़ेगी.
गिर रहा चुरू का तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर के शुरुआत से ही राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. 15 नवंबर के बाद से राजस्थान का तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. मंगलवार को जयपुर का तापमान 11 डिग्री था. वहीं हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था.
वहीं गुरुवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जोधपुर में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को तापमान और अधिक गिरने का अनुमान है. बुधवार को जोधपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री था. चुरू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. चुरू में बुधवार को पारा 6 डिग्री था, जो आज घटकर 5 डिग्री पहुंच गया है. उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में तापमान बुधवार के मुकाबले गुरुवार को गिरेगा. वहीं कई जिलों में धूप और कई जिलों में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से राजस्थान में तापमान प्रतिदिन गिर रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण दिन में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के शुरुआत के सप्ताह में चूरू का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. वहीं राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इससे पहले भी मौसम विभाग ने बताया था कि राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. 15-20 दिसंबर के बाद से राज्य में शीतलहर का भी अनुमान लगाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)