Rajasthan Weather News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज अचानक मौसम का मिजाज बदला. आसमान में अचानक बादल छा गये और तेज हवा चलने के साथ ही बरसात शुरू हो गई . हवा इतनी तेज थी की कई पेड़ टूट गये और ऑडिटोरियम की छत की तीन उड़ गई. बरसात के साथ ही 60 किलोमीटर की स्पीड से चली हवा से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. तेज हवा की वजह से ऑडोटोरियम की छत उड़ गई और फोरसीलिंग गिर गई .
जिस समय आंधी और बरसात आई थी उस समय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम मे लगभग 5 सौ लोग मौजूद थे. छत गिरते ही ऑडिटोरियम में भगदड़ मच गई. बताया गया है की किसी बच्ची के हाथ में चोट भी लग गई है. इस हादसे के बाद यूआईटी के सचिव अलग ही तर्क देते हुए नजर आए सचिव कमल राम मीणा ने हादसे को लेकर कहा कि, तेज हवा के दौरान किसी ने ऑडिटोरियम के गेट खोल दिया, जिसकी वजह से ऑडिटोरियम में हवा चली गई और उससे प्रेशर बन गया. जिसकी वजह से ऑडिटोरियम की छत गिर गई.
मौसम खराब होने के कारण भगदड़ मचा
गौरतलब है की आज ऑडिटोरियम में भरतपुर युवा संस्था की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बच्चों का मॉडलिंग और डांस का कार्यक्रम था. कार्यक्रम सही चल रहा था. अचानक दोपहर 2 बजे मौसम ने करवट ली और घने बादल छा गए. 2 बजकर 10 मिनट बारिश शुरू हो गई. बरसात के साथ ही करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने लगी. तेज हवा से अचानक ऑडिटोरियम की छत गिर गई. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. ऑडिटोरियम में लोग इधर-उधर भागने लगे.
क्या कहना है कार्यक्रम आयोजक का
ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजन करने वाले कौशल शर्मा ने बताया कि, आज कार्यक्रम में जब फैशन शो चल रहा था तो अचानक बारिश के साथ आई हवा के कारण ऑडोटोरियम में लगे टीनशेड उड़ने लगे. बहुत आंधी आई, अचानक गिरने की आवाज आई तो ऑडोटोरियम में भगदड़ मच गई. जिससे भगदड़ में लोग गिरे और भागे. एक लड़की के हाथ में चोट आई है. कार्यक्रम पूरा खराब हो गया. कार्यक्रम के लिए जो .ED लगाई थी वह भीग कर खराब हो गईं. जब ऑडिटोरियम की हालत इतनी खराब थी तो यूआईटी ने कार्यक्रम करने की क्यों परमिशन दी. ऑडिटोरियम ने 60 हजार रुपये किराए के लिए, 15 हजार सिक्युरिटी ली, और बिजली का चार्ज अलग से देने को कहा गया था.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आंधी और बरसात के बाद शहर का अवलोकन किया और बताया की शहर में कई जगह पेड़ गिर गये है और रुपबास कस्बे में एक महिला की मौत भी हुई है एक कॉलोनी में मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया है जिसे उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया है . जिला कलेक्टर ने बताया है की जिले में आंधी, बरसात और ओले गिरने से कई जगह पेड़ गिरे है सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, बीडिओ को निर्देश दिये है की क्षेत्र में कही भी जानमाल का नुकसान हुआ हो उसकी तुरंत सूचना दें . और पीएमओ और सीएमएचओ को निर्देश दिये है की जो भी घायल जिला अस्पताल में या जिले की पीएचसी और सीएचसी में आता है तुरंत उसका इलाज करें.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: पेपर लीक मामले पर बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी