Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले 48 घंटे में और बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में कल से लू चलने की संभावना
Weather Update of Rajasthan: राजस्थान में आगामी 48 घंटे में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं कल राज्य में कहीं-कहीं लू चलने की प्रबल संभावना है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में आगामी 48 घंटों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही मंगलवार (26 अप्रैल) से राज्य में कहीं-कहीं लू चलने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होगी.
सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म जगह
वहीं झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर पाली चूरू और जैसलमेर में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी और कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बाड़मेर 43.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म स्थान रहा. वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री, बीकानेर-सवाईमाधोपुर-डूंगरपर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43.1 डिग्री, बांसवाड़ा में 43 डिग्री, करौली में 42.8 डिग्री, धौलपुर में 42.7 डिग्री, अलवर में 42.6 डिग्री, कोटा में 42.5 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 42.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के प्रमुख स्थानों पर बीती रात का तापमान 19.2 डिग्री से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम
जयपुर में पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने का अनुमान है. आपको बता दें कि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
ये भी पढ़ें-
जोधपुर रेल मंडल ने हासिल की 1911 करोड़ रुपए की वार्षिक कमाई, माल ढुलाई से मिले 1269 करोड़ रुपए