Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सोमवार (26 फरवरी) सुबह से मौसम बदल गया है. कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. जयपुर में भी बारिश की पूरी संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं. इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटो के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश बूंदाबांदी होने की संभावना है.

1 मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं/आंधी (30-40 Kmph) के साथ राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

हल्की बारिश की संभावना 
प्रदेश के बूंदी, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. इसे येलो जोन में रखा गया है. हालांकि, अभी तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है. मौसम पूरी तरह से शुष्क दिख रहा है. लेकिन आज बदले हुए मौसम से कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने सावधान रहने की चेतावनी जारी है. राजस्थान में जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि यहां सभी मौसम में तेजी से बदलाव होंगे. 

पूर्वी राजस्थान में यहां है बड़ा प्रभाव 
पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में एक मार्च को बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में अभी कोई बारिश नहीं है. 
पश्चिमी राजस्थान में यहां है प्रभाव 
बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर एक मार्च को बारिश और 30 से 40 की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, इस बीच जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में बारिश नहीं होगी. यहां पर मौसम साफ रहेगा.