राजस्थान के इन जिलों आज हुई जमकर बारिश, अगले हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
Rajasthan Weather News: मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की 'ट्रफ लाइन' अपनी सामान्य स्थिति में है. इसके चलते अगले एक हफ्ते तक पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.
![राजस्थान के इन जिलों आज हुई जमकर बारिश, अगले हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट Rajasthan Weather News Rains in Jaipur Bikaner Bhilwara Udaipur Jodhpur Monsoon IMD राजस्थान के इन जिलों आज हुई जमकर बारिश, अगले हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/5f6bc0ff6a59b4d010f464ff8fa4cab31722008377529304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Rains: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार (26 जुलाई) को भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले हफ्ते तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन इंद्रदेव राजस्थान पर मेहरबान रहने वाले हैं.
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक भरतपुर में 35.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद वनस्थली में 17 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 8 मिमी, उदयपुर के डबोक में 7.6 मिमी, भीलवाड़ा में 5 मिमी, फतेहपुर में 4.5 मिमी, जयपुर में 3.8 मिमी और बारां के अंता में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
कहां कितना है तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में सबसे अधिक 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस बीच, जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर और संगरिया में 39.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 29.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की 'ट्रफ लाइन' अपनी सामान्य स्थिति में है. इसके चलते अगले एक हफ्ते तक पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मानसून सक्रिय रहने की संभावना है और अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है.
31 जुलाई तक इन संभाग में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 29 से 31 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है और अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम और कभी भारी बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की बड़ी मांग, 'राजस्थान को मिले विशेष राज्य का दर्जा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)