Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में बीते कुछ दिनों से उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार (12 अप्रैल) को बीकानेर, जोधपुर संभाग सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया है. हालांकि प्रदेश के अन्य संभागों में तापमान सामान्य रहा है.
लोगों को शनिवार (13 अप्रैल) को तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई है.
इस समय राजस्थान में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. बीते दिनों राजस्थान के दक्षिणी भाग में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई तो वही पश्चिमी हिस्से के में चिलचिलाती धूप ने लोगों को खूब परेशान किया है. शुक्रवार को बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है. जहां का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वेस्टर्न डिर्बेंस के सक्रिय होने के कारण, शनिवार और रविवार को राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरु, गंगानगर, चुरू, झुंझनू, अलवर, भरतपुर, सीकर, नागौर, जोधपुर जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर में गरज चमक के साथ तेज बारिश के आसार है. इस दौरान इन जगहों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश को लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. बारिश से पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अगले 24 घंटे के बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.
बीते 24 घंटों जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर तापमान में 1.6 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है.जबकि अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में कई हिस्सों में पारा सामान्य रहा है. हालांकि इस दौरान उदयपुर संभाग में लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिली, यहां पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया.
आज कितनी पड़ेगी गर्मी?
शनिवार को हनुमानगढ़ और अजमेर में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि बीकानेर और बाड़मेर के कई स्थानों पर सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बने रहने के आसार है. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने संभावना है.
मौसम विभाग ने शनिवार (13 अप्रैल) और रविवार (14 अप्रैल) को गरज चमक के साथ होने वाली बारिश को देखते हुए लोगों से सावधान बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Festival Special Train: कोटा होकर सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल