Rajasthan Weather News: राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों का तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के 13 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है. इससे सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास हो रहा है.
दिसंबर में गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने बताया कि एक दिसंबर के बाद से राजस्थान के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और लोगों को 15 दिसंबर के बाद कडाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल 15 नवंबर के बाद से ही राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. शनिवार के मुकाबले रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई है.
शनिवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. वहीं हनुमानगढ़ जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट होने का अनुमान है. हनुमानगढ़ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री था. वहीं रविवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.
25 नवंबर तक बारिश के नहीं आसार
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के शुरुआत से ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. जिसके बाद से मैदानी इलाकों में ठंड का असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने बीते दिनों बताया था कि ठंड इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है. राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा गिरने से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 25 नवंबर तक राजस्थान में बारिश के आसार नहीं है और आसमान साफ रहने से दिन में धूप खिली रहेगी. राजस्थान में रविवार को जयपुर में आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा, कोटा में भी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है.