Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम की अंगड़ाई से मिजाज खुशनुमा हो गया. दोपहर बाद 45 डिग्री सेल्सियस तापमान से लोगों को राहत मिली. धूप के बाद मौसम एकदम सुहाना हो गया. कुछ देर आंधी अंधकार चले और बाद में राहत के छींटे पड़े. पूर्वी राजस्थान मैं आज मौसम ने करवट ली है. बहुत तेज गर्जना के बाद अंधकार उठा. अंधकार के बीच ही राहत की बारिश से लोगों ने सकून महसूस किया. हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं हुई थी लेकिन ठंडी हवाओं ने गर्मी पर काबू पा लिया और मौसम खुशमिजाज हो गया


45 डिग्री तापमान से लोगों को मिली राहत


तपता राजस्थान पिछले कई दिनों से 45 डिग्री की गर्मी में झुलसने को मजबूर था. लू का साम्राज्य चारों ओर नजर आने लगा था. लोग घर से बाहर निकलने को ठंड होने का इंतजार करते थे. चिलचिलाती दोपहर में मानो कर्फ्यू का नजारा नजर आता था. 45 डिग्री तापमान में राहत के छींटे पड़ने से गिरावट दर्ज की जा रही है. 


Bharatpur News: दो भाइयों की शादी कराने के दलालों ने लिए थे 7 लाख, 15 दिन बाद दुल्हन ने कर दिया 'कांड'


मौसम के बदलाव ने मिजाज बनाया खुशनुमा


45 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी और ऊपर से देशभर में कोयले की कमी के चलते राजस्थान में पावर कट जैसा संकट पैदा हो गया. संकट से निजात मिलने की दूर-दूर तक उम्मीद कहीं नजर नहीं आ रही. आज अचानक मौसम में बदलाव आया और गर्जना के साथ कुछ इलाकों में ठीक-ठाक तो कुछ इलाकों में ठंडी हवाओं ने मौसम को जरूर बदल दिया. उधर राजस्थान में पावर कट का समय बढ़ाने पर विचार चल रहा है.


Rajasthan News: 109 साल पहले हुए मानगढ़ हत्याकांड की चित्रकार ने कराई याद ताजा, जलियांवाला बाग से भी थी बड़ी घटना