Rajasthan News: राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर और ठिठुरन बरकरार रही. सीकर के फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार रात का तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चूरू में रात का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 7.9 डिग्री सेल्सियस और राजधानी जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आने वाले दिनों में प्रदेश में होगी बारिश और ओलावृष्टि
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी. इसके असर से राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस तंत्र का असर सात जनवरी तक बने रहने की संभावना है.



 पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जारी है सर्दी का सितम
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर भी कड़ाके की ठंड जारी है.आज पंजाब और हरियाणा में सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की बात करें तो यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम काफी ठंडा बना हुआ था, वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सर्दी का सितम जारी है.


 यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: उदयपुर के 12 गांवों के किसानों ने सबको चौंकाया, 5 महीने में बिजली बेचकर कमाए 20.65 लाख रुपये


Bhilwara News: भीलवाड़ा में रिटायर्ड होने पर शिक्षक को छात्रों और गांव वालों ने दी अनोखी विदाई, हाथी पर बैठाकर घुमाया