Rajasthan Top Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान के 24 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में आज और 20 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, उदयपुर समेत 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जयपुर और जोधपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 21 नवंबर को मौसम सामान्य होने की उम्मीद है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा.
अगले 48 घंटों में बारिश के चलते आसमान में दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना भी है. वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य के विशेषकर उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बरसात झाड़ोल उदयपुर में 28 मिलीमीटर दर्ज हुई है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तथा पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है. एक नज़र डालते हैं अलग-अलग शहरों के मौसम पर...
जयपुर
जयपुर में मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 161 रिकॉर्ड किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 82 रिकॉर्ड किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी के साथ बारिश के साथ होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 रिकॉर्ड किया गया है.
कोटा
कोटा में मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंधी के साथ बारिश के साथ होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
2021 में आज चौथी बार पीएम मोदी का संबोधन, जानिए इससे पहले कब और क्यों देश से रू-ब-रू हुए