Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों चौबीस घंटे में अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश खाजूवाला में आठ सेंटीमीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक कल बीकानेर के खाजूवाला 8 सेंटीमीटर, जयपुर में पांच सेंटीमीटर, राजसमंद, भीलवाड़ा के रायपुर, गंगानगर के घड़साना व अनूपगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई.
कहां कितनी बारिश
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक बूंदी में 16.5 मिलीमीटर, डबोक (उदयपुर) में 13.8 मिलीमीटर, अलवर में 14 मिलीमीटर,अजमेर में 13.4 मिलीमीटर, अंता में 12.5 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 12.2 मिलीमीटर, कोटा में 8.8 मिलीमीटर , चित्तौड़गढ़ में 8 मिलीमीटर, बांसवाड़ा 7 मिलीमीटर, बाड़मेर 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस हो गई. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आज यहां हो सकती है बारिश
इस दौरान सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर व टोंक में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तो व कई अन्य जगह बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें
Jaisalmer News: पुल के नीचे बारिश का पानी भरने से डूबी कार, तीनों लोगों ने कांच तोड़कर बचाई अपनी जान
Sawan 2022: भरतपुर के अर्धांगेश्वर शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, अनोखी है यहां की मान्यता