राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार, जानें क्या है मौसम विभाग का अनुमान?
Rajasthan Rain: राजस्थान के पूर्वी भाग में 24 घंटे तक बारिश की संभावना है। धौलपुर में अब तक सबसे अधिक बारिश (33 मिमी) दर्ज की गई है. राजस्थान के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में बुधवार सुबह तक चौबीस घंटे में कहीं कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की व मध्यम बारिश हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. उसने बताया कि इस अवधि के दौरान धौलपुर में सबसे अधिक 33 मिलीमीटर बारिश हुई.
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार (18 सितंबर) को कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया. वर्तमान में यह उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर है. मौसम केंद्र ने बताया कि निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने और 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 17, 2024
इस क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में बुधवार को बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, धौलपुर, भरतपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है. जयपुर के मौसम केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुन: कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यहां है हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना
उसने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, शेष भागों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने निचले हिस्सों में जल भराव की संभावना जताया है. नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. सड़कों और अंडरपासों पर पानी भरने की संभावना है. वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकत है.
ये भी पढ़ें: 'लड़कियां आगे बढ़ती हैं तो देश भी आगे बढ़ेगा', MNIT के दीक्षांत समारोह में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू