Rajasthan Top Cities Weather and Pollution Report Today: पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी, दोनों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी होगा. उन्होंने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मौसम परिवर्तन की प्रबल संभावना है.
शर्मा ने बताया, ‘‘18-19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी इसका असर जारी रहेगा. हालांकि 21 नवंबर से इसका असर समाप्त होगा और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.’’ उन्होंने बताया कि दिनभर बादल छाए रहने तथा बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और रात में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक नज़र डालते हैं अलग-अलग शहरों के मौसम पर...
जयपुर
जयपुर में मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 182 रिकॉर्ड किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 रिकॉर्ड किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी के साथ बारिश के साथ होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 रिकॉर्ड किया गया है.
कोटा
कोटा में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंधी के साथ बारिश के साथ होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-