Rajasthan Weather: राजस्थान में 17 से 20 मार्च तक बारिश की चेतावनी, कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानों से की अपील
Rajasthan Weather Update: जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है.
Rajasthan Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किसानों से अपील की है. उन्होंने फसल को खराब होने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रखने को कहा है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कटाई के बाद किसानों की फसल का सुरक्षित स्थानों पर भंडारण कराना सुनिश्चित करें.
बता दें कि मौसम विभाग ने 17 मार्च से 20 मार्च तक रुक- रुक कर बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदल रहा है.
मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 17 मार्च से 19 मार्च के बीच बारिश, आंधी, बिजली कड़कने की घटनाएं घट सकती हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसानों से चना, सरसों और सब्जियों की कटाई करने के बाद सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील की गई है. राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाले भरतपुर जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बदल छाये हुए हैं और हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी होने लगी है.
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की किसानों से अपील
किसानों का कहना है कि राज तो रूठा है ही अब राम भी रूठ रहा है. फसल पक कर तैयार है और बरसात से सरसों की फसल झड़कर तबाह हो जाएगी. किसानों को साल भर की मेहनत पर पानी फिरने की चिंता है. किसान खेतों से जल्द फसल की कटाई कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 18-19 मार्च को तेज हवा और ओलावृष्टि हो सकती है. उन्होंने किसानों से फसल की कटाई के बाद सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील की है.